Monday, 22 November 2021

जामिया में आधुनिक भारतीय भाषाओं पर दो सप्ताह का ऑनलाइन रिफ्रेशर कोर्स सम्पन्न

यूजीसी-एचआरडीसी केंद्र, जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) ने 06 नवम्बर से 20 नवंबर, 2021 तक कॉलेज और विश्वविद्यालय के शिक्षकों के लिए ‘आधुनिक  भारतीय भाषाओं’ पर दो सप्ताह का ऑनलाइन रिफ्रेशर कोर्स आयोजित किया। यह पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग एवं उर्दू विभाग के सहयोग से आयोजित किया गया। मानविकी एवं भाषा संकाय के अध्यक्ष प्रो. मो. असदुद्दीन द्वारा रिफ्रेशर कोर्स का उद्घाटन किया गया था।
दो सप्ताह तक देश भर के प्रख्यात भाषाविद, आलोचक, कथाकारों, शैक्षिक एवं अनुसंधान से जुड़े प्रसिद्ध वक्ताओं ने प्रतिभागियों को आज़ादी बाद के उपन्यास साहित्य और उसकी तमाम अवधारणाओं से परिचित कराया। उपन्यास साहित्य में उभरते हुई नए विमर्श, नवीन कथा वैचारिकी तथा अनुसंधान की नई प्रवृत्तियों पर वक्ताओं ने गहरी रोशनी डाली। प्रतिभागियों ने लर्निंग आउटकम, सेमिनार प्रपत्र प्रस्तुति और उपन्यास विशेषज्ञों के उचित मार्गदर्शन में ऑनलाइन परीक्षा में भी सक्रिय सहभागिता की।
इस रिफ्रेशर पाठ्यक्रम का समन्वय डॉ मुकेश कुमार मिरोठा, हिन्दी विभाग और डॉ ख़ालिद मुबश्शिर, उर्दू विभाग ने सम्मिलित रूप से किया।
समापन सत्र के मुख्य अतिथि प्रोफेसर आनन्द वर्धन शर्मा, पूर्व पीवीसी, महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय और सोफ़िया विश्वविद्यालय, बुल्गारिया में भाषा निदेशक ने अपने संबोधन में रिफ्रेशर कोर्स, इसके विषय के महत्व एवं वर्तमान परिदृश्य में उपन्यास और भाषा नीति के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रोफेसर शर्मा ने सम्मिलित प्रतिभागियों को बधाई दी।
विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर शहजाद अंजुम अध्यक्ष, उर्दू विभाग जामिया ने रिफ्रेशर कोर्स की बहु-विषयक प्रकृति पर ध्यान केंद्रित किया।
प्रो. अनीसुर रहमान, निदेशक, एचआरडीसी, जामिया ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया। डॉ. खालिद मुबश्शिर, सहायक प्रोफेसर, उर्दू विभाग ने इस कार्यक्रम की संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत की।
डॉ. मुकेश कुमार मिरोठा, सहायक प्रोफेसर, हिन्दी विभाग ने सबका धन्यवाद ज्ञापन दिया।

No comments:

Post a Comment