Saturday, 20 November 2021

आईपी के एमबीए- Disaster Managent Programme में 10 December तक आवेदन का अवसर

आईपी यूनिवर्सिटी के एमबीए- Disaster Managemnt Programme में 10 December तक आवेदन किया जा सकता है।

यह programme यूनिवर्सिटी के Dwarka campus में सेंटर ओफ़ डिज़ैस्टर मैनज्मेंट स्टडीज़ के अंतरगत  वीकेंड बेसिस पर चलाया जाता है।

इस programme में EWS की seats को मिलाकर कुल ६६ seats हैं। यह programme police, military, para-military के अधिकारियों में काफ़ी लोकप्रिय है। जिन्होंने अभी तक इस programme के लिए आवेदन नहीं किया है वे इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।



इस बारे में विस्तृत जानकारी यूनिवर्सिटी की websites www.ipu.ac.in और www.ipu.admissions.nic.in पर उपलब्ध  है।

No comments:

Post a Comment